सांसद तुमाने ने किया पलट वार बोले मंत्रिपद पाने के लिए नौटंकी कर रहे राणा
शिवसेना सांसद कृपाल तुमाने ने सांसद नवनीत राणा व विधायक रवि राणा को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि अपनी सांसदी बचाने और मंत्रिपद पाने के लिए उनकी सारी नौटंकी चल रही है. राणा का जाति प्रमाणपत्र फर्जी होने का निर्णय हाई कोर्ट ने दिया और उन पर 2 लाख रुपयों का दंड भी ठोका है. इससे उनकी सांसदी खतरे में आ गई है. सुप्रीम कोर्ट के फिलहाल स्टे देने से येनकेन प्रकारेण पद बचाने के लिए राणा दंपति ने भाजपा के साथ मिलीभगत कर राजनीतिक रोटी सेंकने का प्रयास शुरू किया है.
सीएम उद्धव ठाकरे के घर के सामने हनुमान चालीसा पढ़ने की नौटंकी भी की. तुमाने प्रेस परिषद में बोल रहे थे. उनके साथ सुरेश साखरे, मंगेश काशीकर, जयदीप पेंडके व दीपक कापसे भी उपस्थित थे. उन्होंने कहा कि नवनीत राणा अभिनेत्री हैं. इसलिए दिल्ली के इशारे पर कलाबाजी कर रही हैं.
राणा दम्पति ने अमरावती में बड़ी जमीन हड़प रखी है. उसके कागजात मेरे पास हैं. इसके साथ ही एक बिल्डर से मिलीभगत कर निर्माण कार्य पर भी कब्जा लिया और उस पर इमारत निर्माण शुरू किया है. अमरावती के एक व्यक्ति की संस्था हड़प ली है. साखरे ने कहा कि राणा खुद को दलित न समझें. आरक्षित निर्वाचन क्षेत्र से चुनकर आने के बाद दलित-आदिवासी के लिए कोई योगदान नहीं दिया. डॉ. पल्लवी तड़वी ने उच्च वर्णों के छल से सुसाइड किया. भाजपा कार्यकर्ताओं ने दलित दिनेश वाघमारे की हत्या की औरंगबाद में एक दलित युवा के मंदिर प्रवेश पर मारपीट की गई लेकिन इन घटनाओं पर राणा ने एक शब्द भी नहीं कहा. ऐसे में उन्हें खुद को दलित कहने का अधिकार नहीं है.